20 या 21 अक्टूबर इस साल कब है दिवाली ? यहां देखें क्या है इसकी सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

Sep 30, 2025 - 16:10
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
20 या 21 अक्टूबर इस साल कब है दिवाली ? यहां देखें क्या है इसकी सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

Diwali 2025: देशभर में दिवाली का त्योहार बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। हर साल कार्तिक माह की अमावस्या पर दिवाली का त्योहरा मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घर में दीए जलाकर और रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। वहीं इस बार भी लोगों में कंफ्यूजन है कि दिवाली कब मनाई जाएगी। तो चलिए जानते ही इसकी सही डेट क्या है।

कब है दिवाली

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को 03 बजकर 44 मिनट से होगी। जिसका समापन अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को 05 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल दीवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

पूजा का शुभ मुहूर्त

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 07 बजकर 08 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। वहीं प्रदोष काल में शाम 05 बजकर 46 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।

पूजा विधि

 इस दिन सुबह जल्दी उठकर घर की साफ-सफाई करें और स्नान करें और पूजा स्थल और घर में गंगाजल छिड़ककर उसे पवित्र करें। इसके बाद एक साफ चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं और चौकी पर चावल का आसन बनाकर भगवान गणेश और देवी महालक्ष्मी को विराजमान करें। इसके बाद चावल की ढेरी बनाकर घी का बड़ा अखंड दीपक जलाएं। चौकी के दाईं ओर जल से भरा कलश स्थापित करें और कलश में सिक्का, सुपारी और हल्दी डालें। इसके मुख पर आम के पत्ते लगाकर उस पर नारियल रखें। उन्हें तिलक लगाएं। फूल-माला अर्पित करें। माता को खील-बताशे, गन्ना, मिठाई और फल आदि का भोग लगाएं। वैदिक मंत्रों का जप करें। सबसे पहले भगवान गणेश की और फिर माता लक्ष्मी की आरती करें। पूजा में हुई किसी भी भूल के लिए क्षमा मांगें। पूजा समाप्त होने के बाद, घर के सभी कोनों, दरवाजे, खिड़कियों और आंगन में दीपक प्रज्वलित करें।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0