टाऊनशिप में भीख मांगने वाले चोरों ने बढ़ाई सुरक्षा की चिंता...CCTV फुटेज में वारदात आई सामने

Oct 8, 2025 - 12:24
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
टाऊनशिप में भीख मांगने वाले चोरों ने बढ़ाई सुरक्षा की चिंता...CCTV फुटेज में वारदात आई सामने

दुर्ग। भिलाई टाऊनशिप में भीख मांगने वाले अब चोरी की घटनाओं में भी शामिल हो रहे हैं। पिछले 15 दिनों में टाउनशिप में 7 ऐसी वारदातें सामने आई हैं। ताजा मामला सेक्टर 1, सड़क 11 का है, जहां भीख मांगने आए पति-पत्नी ने घर से लैपटॉप चुरा लिया। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

सीसीटीवी में दिखा कि महिला, पुरुष और एक बच्चा घर के गेट पर खड़े थे, जैसे कि भीख मांग रहे हों। घर में कोई नजर नहीं आने पर पुरुष ने चुपचाप गेट खोला और अंदर दाखिल हुआ। कुछ ही सेकंड में वह बाहर आया और उसके हाथ में लैपटॉप था। लैपटॉप महिला के थैले में डालकर तीनों वहां से फरार हो गए।

मकान मालिक नागेश्वर राव जब शाम को घर पहुंचे तो उन्हें लैपटॉप नहीं मिला। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया और चोरी की पुष्टि होने पर भट्ठी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इसी तरह, सेक्टर 1, सड़क 11 में दूसरे मामले में एक बीएसपी कर्मी का आईफोन और दो अन्य लोगों के मोबाइल भी चोरी हो गए। इन वारदातों की शिकायतें भी भट्ठी थाने में दर्ज कराई गई हैं।

त्योहारी सीजन में इस तरह की घटनाओं से टाउनशिप के रहवासियों में चिंता बढ़ गई है और पुलिस के लिए भी सुरक्षा चुनौती बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0