फिर शर्मसार हुई खाकीवर्दी… नशे में धुत जवान का वीडियो वायरल, युवक ने लगाया पैसे छीनने का आरोप

Oct 2, 2025 - 16:01
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
फिर शर्मसार हुई खाकीवर्दी… नशे में धुत जवान का वीडियो वायरल, युवक ने लगाया पैसे छीनने का आरोप

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस जवान का एक वीडियो सामने आया था जो फाफाडीह रोड पर स्थित एक शराब दुकान के आसपास कथित रूप से नशे में धुत एक वर्दीवाले अरूणय मसीह का वीडियो का था। वीडियो में तीन-चार युवक जवान को घेरकर रुपए जेब से निकालने का आरोप लगाते दिख रहे हैं। साथ ही वर्दी को खींचते हुए उसे उतरवाने का प्रयास कर रहे हैं। युवकों के साथ जीआरपी जवान का विवाद होते काफी लोगों ने देखा और नाराजगी जताई।

दरअसल, यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह चौक के पास का है। जहां खाकी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जवान थाने में पदस्थ नहीं है। जिसपर एक युवक ने 2000 रुपए छीनने का आरोप लगाया है। इस दौरान युवक और उसके कुछ साथी जवान को घेर कर उसकी तलाशी लेते नजर आए।

वहीं इस पूरी घटना के वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो की जांच कराई। जिसमें नशे में धुत सिपाही को जांच के बाद तत्काल निलंबित कर दिया गया। रायपुर एसएसपी ने वीडियो वायरल होने की पुष्टि की, लेकिन कहा कि अभी थाने तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है।
 दूसरी तरफ जीआरपी सूत्रों ने बताया कि, जवान नशे का आदी है। कई बार उसे नशे के कारण ही निलंबित किया जा चुका है। बताया गया कि, उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन भी कर रखा है। रेल पुलिस अधीक्षक श्वेता सिन्हा ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। आधी रात को जवान का मेडिकल चेकअप कराया गया। रात में ही उसके निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0